प्राचार्य के निलंबन से आक्रोशित हुए छात्र, DEO को दी 26 जनवरी को तिरंगा न लहराने की दी धमकी

1/21/2020 5:26:38 PM

भोपाल: सरकारी स्कूल में सावरकर की फोटो लगी कापियां बांटने पर प्राचार्य को निलंबित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संबधित मामले से आक्रोशित छात्रों ने शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्रों ने डीईओ को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्राचार्य को बहाल नहीं किया गया तो वे 26 जनवरी को तिरंगा नहीं लहराएंगे।


 

बता दें कि मामला मलवासा हाईस्कूल का है जहां बच्चों में वीर सवारकर की फोटो छपी कॉपियां बांटने को लेकर संभागायुक्त अजीत कुमार ने स्कूल के प्राचार्य आरएन केरावत को निलंबित कर दिया था। इन कॉपियों का वितरण वीर सावरकर हितार्थ जनकल्याण समिति ने किया था।

meena

This news is Edited By meena