हॉस्टल के खाने में निकले कीड़े, प्रबंधन के खिलाफ उतरे छात्र

8/7/2018 1:57:48 PM

झाबुआ : प्रदेश में सरकारी हॉस्टल से खाने में लापरवाही की खबरे आए दिन सुनाई देती हैं। इस बार स्कूल प्रशासन की एक ऐसी लापरवाही सामने आई है जिसनें रोंगटे खड़े कर दिए हैं। दरअसल पॉलिटेक्निक कॉलेज की मेस में उस वक्त हंगामा मच गया। जब वहां के छात्रों के खाने में कीड़े निकल आए। सब्जी में कीड़े देखकर वहां रह रहे करीब 600 छात्र भड़क गए और इसका वीडियो बनाकर खाना वहीं छोड़ दिया। जब इसकी खबर कॉलेज प्रबंधन को लगी तो टीचरों ने मौके पर पहुंचकर सारा खाना फिंकवाया।

जानकारी के मुताबिक छात्रावास में केंटीन का ठेका काफी वक्त से एक ही कंपनी के पास है। कई बार ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। छात्रों की लाख शिकायत के बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है। खाने में न ही गुणवत्ता है। न ही उस खाने को रखने के लिए फ्रिज। ऐसे में कई बार सब्जियां खराब हो जाती हैं जिन्हें बनाकर उनके सामने परोस दिया जाता है। प्रबंधन के इस रवैये के खिलाफ छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

 

 

rehan

This news is rehan