मेडिकल कॉलेज में अब छात्रों को मिलेगी ई-लायब्रेरी की सुविधा

8/6/2018 5:41:43 PM

ग्वालियर : गजराराजा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को अब 24 घंटे लायब्रेरी की सुविधा के साथ-साथ ई-लायब्रेरी की सुविधा भी मिलेगी। यहीं नहीं कॉलेज और हॉस्टल्स को वाई-फाई से कनेक्ट किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने मेडिकल कॉलेज में छात्रों की सुविधाओं को लेकर निर्देश जारी किए हैं। मेडिकल कॉलेज स्तर पर काम भी शुरू हो गया है।


मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कई बार आंदोलन भी किए, लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया था। संभागायुक्त बीएम शर्मा ने भी हॉस्टल की व्यवस्थाएं सुधारने निरीक्षण कर निर्देश दिए थे, इसके बावजूद छात्रों को पीने का पानी खरीदना पड़ता था।

31 जुलाई को चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया के साथ हुई बैठक में छात्रों ने इन मुद्दों को उठाया था। इसके बाद जीआर मेडिकल कॉलेज को मीटिंग का हवाला देते हुए निर्देश जारी हुए हैं, जिसमें सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में नए नियमों के तहत भर्ती सहित कई अन्य मुद्दे शामिल हैं।

 

 

suman

This news is suman