स्वच्छता रैली निकालकर छात्र छात्राओं ने किया जागरुक, नुक्कड़ नाटक कर पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश

3/13/2021 4:29:52 PM

शाजापुर (सुनील गोयल): मध्यप्रदेश शाजापुर जिले के तहसील गुलाना में शासकीय आदर्श स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम खंडेरिया में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शामिल छात्र-छात्रा एवं शिक्षकों द्वारा गोद ग्राम में जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति एवं साक्षरता पर्यावरण संरक्षण कोविड-19 के प्रति अनेकों गतिविधि जागरूकता का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक के द्वारा नशा मुक्ति पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी वेर सिंह अलावा ने सप्ताहिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शिविर में कक्षा 11-12 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम में किए गए कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा योजना विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से संबंधित योजना है। जो कि बच्चों को जागरूकता के साथ मनोबल बढ़ाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करती है। सात दिवसीय शिविर में प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों पर ध्यान दिया जाता है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari