PSC की प्रवेश परीक्षा में देरी को लेकर छात्र-छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन

2/14/2019 6:06:59 PM

इंदौर: लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश में परीक्षा आयोजित कराने को लेकर हो रही देरी के चलते छात्र-छात्राओं ने आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों ने आयोग से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की विज्ञप्ति का प्रकाशन कर परीक्षाओं की तिथि जारी की जाए।



प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने सड़क पर बैठकर विरोध स्वरूप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली पीएससी परीक्षा का मॉडल परीक्षा पत्र हल किया और हल किए गए पेपर और ओएमआर शीट को आयोग के कार्यालय में सौंपा। विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि आयोग द्वारा की जा रही लेटलतीफी के चलते कई छात्र आगामी समय में बढ़ती उम्र के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित रह सकते हैं। साथ ही प्रदेश में लगने वाली आचार संहिता के चलते भी शायद यह परीक्षा अगर अभी आयोजित नहीं कराई गई तो लंबा समय ले सकती है।

 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR