मध्य प्रदेश के इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र बन जाते हैं तीनों सेनाओं में अफसर, आर्मी और नेवी चीफ भी यहीं से पढ़े

Friday, Jun 14, 2024-02:46 PM (IST)

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ाई करने वाले अधिकांश छात्र तीनों सेनाओं में अफसर ही बनते हैं। नेवी और आर्मी के चीफ भी मध्य प्रदेश से हैं। आर्मी के नए चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नेवी के दिनेश कुमार त्रिपाठी एक ही स्कूल में पढ़कर आज देश में सर्वोच्च पद पर आसीन हैं। इसके बाद स्कूल में भी खुशी की लहर है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मौजूद सैनिक स्कूल से हर साल एनडीए में 15 से 20 छात्र पहुंचते हैं। आर्मी के नए चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नेवी के दिनेश कुमार त्रिपाठी रीवा सैनिक स्कूल के ही छात्र हैं।

नेवी और आर्मी के चीफ स्कूल समय से ही हैंअच्छे मित्र

 यहां पर दोनों ने एक साथ पढ़ाई की थी। दोनों स्कूल के समय से अच्छे मित्र भी हैं, दोनों ही विंध्य क्षेत्र से आते हैं। नौसेना के दिनेश कुमार सतना जिले के रहने वाले हैं और आर्मी के नए चीफ रीवा जिले के रहने वाले हैं मध्य प्रदेश के लिए यह खुशी की बात है कि दो सेनाओं का भार मध्य प्रदेश के लालों पर है। रीवा में मौजूद सैनिक स्कूल की स्थापना 20 जुलाई 1962 को की गई थी।

PunjabKesariटेस्ट के जरिए होता है एडमिशन 

 यहां पर एडमिशन टेस्ट के जरिए होता है और क्लास 6 से यहां पर दाखिला होता है। बताया जाता है कि एक हजार के करीब अफसर सेना में इसी स्कूल के छात्र हैं। यहां पर छात्रों के लिए सारी सुविधाएं हैं। इस स्कूल में रिटेन टेस्ट के जरिए दाखिला किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News