स्टूडेंट्स अगस्त से चुन सकेंगे पसंदीदा विषय

7/20/2018 4:49:01 PM

ग्वालियर : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के कंपार्टमेंट एक्जाम शुरू हो चुके हैं। सीबीएसई के 12वीं के कंपार्टमेंट एक्जाम के रिजल्ट अगस्त माह के दूसरे सप्ताह और 10वीं का रिजल्ट तीसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। इसके बाद ही स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

अभी तक स्टूडेंट्स को स्कूलों में प्रॉविजनल एडमिशन दिए गए हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट अपनी पसंद का सब्जेक्ट चुन सकेंगे। अभी साइंस और मैथ्स स्ट्रीम की सीटें अधिकतर भर गई हैं, ऐसे में कंपार्टमेंट एक्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के पास कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज का ऑप्शन रहेगा। 10वीं के कंपार्टमेंट एक्जाम 24 जुलाई तक होंगे।

suman

This news is suman