महज 30 हजार सैलरी लेने वाली सब इंजीनियर निकली करोड़पति, कुत्तों की रोटियां बनाने वाली लाखों की मशीन समेत करोड़ों की जमीन, ट्रक-थार समेत 10 गाड़ियां

5/12/2023 1:46:59 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): आय से अधिक संपत्ति के मामले में गुरुवार को भोपाल लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की। जहां महज 30 हजार रुपए महीना कमाने वाली एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में (संविदा) सब इंजीनियर ने 13 सालों में करोड़ों रुपए की संपत्ति अपने नाम की है। इंजीनियर हेमा मीणा के खिलाफ पिछले लंबे समय से आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायतें आई थी। जिस पर गुरुवार 6 बजे से लोकायुक्त ने कार्रवाई शुरु की और अब तक करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

महज 30000 सैलरी लेने वाली हेमा के बिल खिसिया स्थित लग्जरी फार्म हाउस पर लोकायुक्त भोपाल की टीम ने छापा मारा तो उनकी शान शौकत देख सभी दंग रह गए। पिता रामस्वरूप मीणा के नाम 20000 वर्ग फीट के फार्म हाउस में एक करोड़ से अधिक कीमत का बंगला मिला। घर में कई देशी-विदेशी लगभग 100 कुत्ते के नस्ल भी मिले। इसकी बिक्री ऑनलाइन होती है कुत्तों की रोटी के लिए ढाई लाख की मशीन लगी थी उनके भोंकने की आवाज सुन लोग पास जाने से भी डरते थे सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। मीणा आसपास के लोगों से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थी।

अब तक इतनी चल अचल संपत्ति मिली है कि गणना में दो से अधिक दिन भी लग सकते हैं। उसे 13 साल की नौकरी में 12 से 15 लाख वेतन मिला होगा लेकिन लोकायुक्त ने 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया है। हेमा ने कॉरपोरेशन में एक सीनियर इंजीनियर के संपर्क में आने के बाद कई एकड़ जमीन भी खरीदी है।

हेमा मीणा के पास एक करोड़ रुपये का तो आलीशान बंगला ही है। इसके अलावा लोकायुक्त की टीम को रायसेन, भोपाल, और विदिशा के कई गांवों में जमीन होने के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। हेमा ने जो प्रापर्टी खरीदी है, वह वैध आय से 232 गुना अधिक पाई गई है।

अब तक ये चीजें हुई हैं बरामद

  • 100 से अधिक देशी विदेशी नस्ल के डॉग्स, 60-70 गाय, मूल्यांकन अभी जारी
  • कुत्तों की रोटी बनाने के लिए ढाई लाख की मशीन
  • हेमा मीणा के पिता के नाम पर भी कई एकड़ जमीन, उसकी भी जांच जारी
  • नॉट फॉर सेल लिखी सीमेंट की बोरियां
  • सरकारी दफ्तरों में इस्तेमाल होने वाले टेबल, चेयर, अलमारी, सीसीटीवी, सीसीटीवी मोनिटर, एसी
  • महंगी शराब, और नशीले पदार्थ
  • कुत्तों की रोटी बनाने के लिए ढाई लाख की मशीन
  • 10 लाख की ज्वैलरी, 70 हज़ार के आस पास कैश, मूल्यांकन अभी जारी
  •  2 ट्रक, 1 टैंकर, 2 ट्रैक्टर, 1 थार समेत लगभग 10 गाड़ियां
  • 30 लाख की टीवी, कई महंगे फर्नीचर
  • फार्म हाउस में लगा हुआ है सोलर पैनल भी
  • बातचीत के लिए कमर्चारी करते थे वॉकी- टॉकी का इस्तेमाल

meena

This news is Content Writer meena