स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण, दुश्मनों को टारगेट करना होगा आसान

Thursday, Nov 28, 2019-05:42 PM (IST)

महू: भारतीय सेना ने स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का मध्यप्रदेश के महू में सफल परीक्षण किया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे। इस मिसाइल को इजराइल की रॉफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम ने विकसित किया है। 4 किलोमीटर की मारक क्षमता रखने वाली यह स्पाइक मिसाइल दुश्मन के टैंक और बंकर को आसानी से नष्ट कर सकती है। ये चौथी पीढ़ी का मैन पोर्रटेबल एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम है।

PunjabKesari

इस पूरे मिसाइल सिस्टम का वज़न 24.9 किलो और अकेले मिसाइल का वज़न 13 किलो है। इस सिस्टम मे दो कैमरे हैं। एक दिन में इस्तेमाल में आने वाला सीसीडी (चार्ज कपल डिवाइज़) और इसमें रात में इस्तेमाल में आने वाला इमेजिन इंफ़्रारेड कैमरा भी लगा हुआ है।


स्पाइक एटीजीएमएस मिसाइलों को “दागो और भूल जाओ” मिसाइल के नाम से भी जाना जाता है। ये पूरी तरह पोर्टेबल के साथ-साथ शक्तिशाली भी हैं। इसमें टैंक को नष्ट करने और चार किलोमीटर के दायरे में बंकर को तबाह करने की क्षमता होती है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News