जबलपुर में सारंग गन का हुआ सफल परीक्षण

1/21/2020 1:52:13 PM

जबलपुर: जबलपुर के खमरिया रेंज में मंगलवार को सारंग गन का सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण के बाद यह गन भारतीय सेना को सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि सारंग गन की क्षमता 30 किमी से ज्यादा है। इसके सफल परीक्षण के साथ ही जबलपुर पहला शहर बन गया है, जहां सारंग गन बनाई गई, मॉडिफाई की गई और साथ ही साथ सफल परीक्षण भी किया गया।

इस गन का अलग अलग एंगल से 4 फायर कर परीक्षण किया गया। जिसमें 15 डिग्री, फिर 0 डिग्री, फिर 15 डिग्री पर फायर हुए। फायरिंग की जांच कर अब यह गन सेना को सौपी जाएगी। जबलपुर में गन का परीक्षण होने के कारण अब बाहर टेस्टिंग में होने वाले 100 करोड़ से ज्यादा के खर्च की भी बचत हुई है। इससे पहले तोपों के परीक्षण के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता था।

meena

This news is Edited By meena