सुमित्रा महाजन ने दिग्विजय के ट्वीट पर जताई नाराजगी, कहा- आमने सामने होगी बात

4/30/2019 4:12:24 PM

भोपाल: लोकसभा सीट पर दिग्विजय सिंह और साध्वी प्रज्ञा के बीच चुनावी महासंग्राम दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा। अब हेमंत करकरे को लेकर दिग्विजय सिंह के किए गए ट्वीट पर सियासत गरमा गई है। दिग्विजय ने यह ट्वीट लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बयान को लेकर किया है जिसमें उन्होंने हेमंत करकरे की शहादत पर बयान दिए थे।


 

दिग्विजय सिंह ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए कहा था कि ''सुमित्रा ताई, मुझे गर्व है कि अशोक चक्र विजेता शहीद हेमंत करकरे के साथ आप मुझे जोड़ती हैं। आपके साथी उनका अपमान भले ही करें, मुझे गर्व है कि मैं सदैव देशहित, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की बात करने वालों के साथ रहा हूं।''


एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ''सुमित्रा ताई, मैं धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के हमेशा ख़िलाफ़ रहा हूँ। मुझे गर्व है कि मुख्यमंत्री रहते हुए मुझमें सिमी और बजरंग दल दोनों को बैन करने की सिफ़ारिश करने का साहस था। मेरे लिए देश सर्वोपरि है, ओछी राजनीति नहीं।''
इस ट्वीट पर पत्रकारों ने सुमित्रा महाजन की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि 'मैं भोपाल आकर दिग्विजय सिंह से बात करती हूं।' 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR