साध्वी प्रज्ञा के बाद हेंमत करकरे की शहादत पर सुमित्रा महाजन ने दिया बड़ा बयान, बढ़ा सियासी पारा

4/30/2019 10:12:36 AM

इंदौर: बीजेपी की भोपाल प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा का शहीद हेंमत करकरे को लेकर दिया बयान से मचा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इंदौर से आठ बार की सांसद व वर्तमान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अब शहीद हेमंत करकरे की शहादत पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि करकरे को शहीद के रूप में ही जाना जाएगा क्योंकि वे ऑन ड्यूटी आतंकियों के गोली का शिकार हुए थे। लेकिन, सुमित्रा महाजन ने कहा कि महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख के रूप में करकरे की भूमिका संदेह से परे नहीं थी।



उन्होंने कहा “हेमंत करकरे के दो पहलू हैं। पहला कि वह शहीद हैं क्योंकि वह ड्यूटी के दौरान मारे गए थे, लेकिन बतौर पुलिस अधिकारी उनकी भूमिका सही नहीं थी। इतना ही नहीं महाजन ने कहा कि उनके पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन उन्होंने सुना है कि कांग्रेस नेता और भोपाल से पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह करकरे के दोस्त थे। जब दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के सीएम थे, तो वे आरएसएस पर बम बनाने और आतंकी संगठन होने का अकसर आरोप लगाया करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र एटीएस द्वारा इंदौर से की गई गिरफ्तारी भी पूर्व सीएम दिग्विजय के इशारे पर हुई थी।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR