MP में संडे लॉकडाउन खत्म, अनलॉक-4 में नई गाइडलाइन जारी

9/1/2020 11:10:44 AM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): देश भर के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी अनलॉक- 4 में नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन में छूट दी गई है। जिसमें रविवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में आने-जाने के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगी। धार्मिक स्थानों एवं शॉपिंग मॉल को भी खोल दिया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश में अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। इसे समाप्त कर दिया गया है।


हालांकि निषिद्ध क्षेत्र जहां पर होगा, सिर्फ वहां पर लॉकडाउन लग सकता है। बाकी कहीं भी लॉकडाउन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह भी निर्णय लिया गया कि अब उद्योगों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किया जा सकेगा। मिश्रा ने बताया कि अब प्रदेश में आने-जाने के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों एवं शॉपिंग मॉल को खोल दिया गया है। मिश्रा ने बताया कि 30 सितंबर तक स्कूल और कॉलेज नहीं खुलेंगे। 21 सितंबर से 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र परामर्श लेने के लिए स्कूल जा सकेंगे।

 

meena

This news is meena