कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने BJP पार्षद को पीटा, महापौर बैठे धरने पर

11/29/2018 11:07:03 AM

भोपाल: विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को संपन्न हुए मतदान के दौरान दिन भर गहमा गहमी का माहौल रहा। प्रदेश भर में अलग अलग जगह झड़प की घटनाएं हुई।  वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उत्तर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ अकील के समर्थक आरिफ नगर पोलिंग बूथ पर बीजापी कार्यकर्ताओं से भिड़ गए। आरोप है कि बीजेपी पार्षद मनोज राठौर की अकील समर्थकों ने जमकर पिटाई कर दी। हाथापाई में एक और बीजेपी कार्यकर्ता को चोट आई है। बीजेपी नेता पंकज चौकसे को भी अकील समर्थकों ने जमकर धूना। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को बीच बचाव करने आना पड़ा। 


 

जानकारी के अनुसार उत्तर विधानसभा के आरिफ नगर इलाके में मतदान के दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ अकिल के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी हो गई। इस दौरान अकील समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ता राजेश कनोजिया और पंकज चौकसे की पिटाई लगा दी। पिटाई मामले को लेकर महापौर आलोक शर्मा अपने समर्थकों के साथ डीआईजी बंगला चौराहे पर धरने पर बैठे गए। उनके साथ उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी फातिमा सिद्दीकी भी मौजूद रहीं। 

suman

This news is suman