बैंक डिफाल्टर मामले में सुरेंद्र पटवा ने कहा, 'हम बैंक का एक-एक पैसा चुकाएंगे'

8/15/2018 4:20:18 PM

देवास : स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री सुरेंद्र पटवा ने राष्ट्र ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और बैंक डिफाल्टर मामले में कहा कि साल भर से हमारा व्यवसाय बन्द था। पिछले चार महीने से शुरू हुआ है। हम बैंक से लागातार बात कर रहे है। दो माह का समय भी मांगा है। हम बैंक का एक-एक पैसा चुकाएंगे।

बैंक के नोटिस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता उन्होंने नोटिस क्यों दिया है। हमने समय मांगा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति और व्यवसाय दोनों अलग-अलग है। मैं राजनीति में हूं, इसलिए ऐसा नहीं कि मैं व्यवसाय नहीं कर सकता। जब बात चल रही थी तो बैंक को इस तरह नोटिस नहीं देना था। मानहानि के सवाल पर बोले कि हमारी लीगल टीम से बात जारी है।

वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा ने सुरेंद्र पटवा से इस्तीफा मांगा है।

Prashar

This news is Prashar