​​​​​​​सिद्धू के पक्ष में पचौरी की सफाई, कहा- 'हमारे PM ने भी तो पाक में जाकर बिरयानी खाई'

8/22/2018 6:57:16 PM

भोपाल : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में पहुंचने और वहां के सेना प्रमुख को गले लगाने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू विवादों में घिरे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस इसे लेकर सफाई देने में लगी हुई है। भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने सिद्धू के पाकिस्तानी सेना प्रमुख के गले लगने को उनका निजी फैसला बताया है।

पाकिस्तान में इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सियासत तेज हो गई है। खासकर पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख से गले मिलने को लेकर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। बीजेपी सिद्धू और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है। आज इसी मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने सिद्धू पर सफाई देते-देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

सुरेश पचौरी ने कहा कि जिस तरह से हमारे मुल्क के वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान बिरयानी खाने गए थे, तो ये उनका फैसला था। उसी तरह नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए, तो ये उनका निजी फैसला था। उसको राजनीति और किसी पार्टीबाजी के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।

Prashar

This news is Prashar