कोरोना के सामने सियासी दलों का सरेंडर, स्थगित हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र

12/27/2020 7:25:03 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश विधानसभा का 28 दिसंबर को होने वाला शीतकालीन सत्र कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया है। भोपाल में शाम 6 बजे हुई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर को प्रस्तावित था और 30 दिसंबर तक चलना था। लेकिन दो दिन के अंदर विधानसभा के ही 61 कर्मचारी और दो विधायकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि शीतकालीन सत्र स्थगित हो सकता है।



सुबह प्रेस कांफ्रेंस करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी यह जानकारी दी थी कि शीतकालनी सत्र के स्थिगत होने या न होने को लेकर फैसला सर्वदलीय बैठक के बाद ही होगा। जिसके बाद शाम 6 बजे हुई इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि फिलहाल शीतकालीन सत्र अभी नहीं होगा। 


बता दें कि सर्वदलीय बैठक में दोनों दलों के प्रमुख नेता, सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा समेत पूर्व विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति भी शामिल हुए।
 

 

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari