इटली से इंदौर लौटी कोरोना वायरस की संदिग्ध छात्रा, MYH में भर्ती

3/2/2020 3:58:31 PM

इंदौर: मध्य प्रदेश में हाल ही में इटली (Italy) से भारत लौटी 27 वर्षीय छात्रा को कोरोनावायरस(Corona virus) संक्रमण(infection) के संदेह में इंदौर(Indore) के एमवॉय अस्पताल(MYH) में भर्ती किया गया है। युवती इटली में एक पार्टी के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज (Patient) के संपर्क में आई थी। रविवार को समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) के जिला प्रभारी डॉ. संतोष सिसोदिया के अनुसार, सर्दी-जुकाम के लक्षणों के कारण युवती को शासकीय महाराजा यशवंतराव होलकर चिकित्सालय में शनिवार शाम भर्ती किया गया। उसे अस्पताल के विशेष वॉर्ड में 14 दिन के लिए चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।



बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की जांच के लि एयुवती के खून के सेंपल पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में भेजे गए हैं। आईडीएसपी प्रभारी ने बताया कि इंदौर की यह युवती इटली में पढ़ रही है। वह कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ पार्टी में गई थी। इस दौरान कोरोना वायरस से पीड़ित एक दोस्त भी पार्टी में शामिल हुआ था। उस युवक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। दोस्त की जांच कराने पर कोरोना वायरस की पुष्टि हुई तो युवती घबरा गई और सीधे इंदौर लौट आई।  फिलहाल युवती की हालात स्थिर है।

meena

This news is Edited By meena