छात्रावास में बदइंतजामी को देखकर भड़के मंत्री,पूर्व अधीक्षक सस्पेंड

7/23/2018 12:36:37 PM

उज्जैन : आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री लालसिंह आर्य ने चार छात्रावासों का निरीक्षण किया। विक्रम विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित पोस्ट मैट्रिक, संभागीय एवं नवीन छात्रावास में बदइंतजामी देख उन्होंने पूर्व अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया और मौजूदा प्रभारी अधीक्षकों की एक वेतनवृद्घि रोक दी। मंत्री विवि कैंपस में संचालित पोस्ट मेट्रिक, संभागीय और नवीन छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे थे। ये वहीं छात्रावास था, जहां के विद्यार्थियों ने 12 जुलाई को बिजली, पानी और भोजन की समस्या को लेकर महकमे के जिला संयोजक कार्यालय का घेराव किया था।

कालांतर में जिला संयोजक ऋतुराज शुक्ला ने पवन कुमार मिश्रा और मुन्नालाल वर्मा का तबादला कर दिया था। दोनों की जगह कैलाश मालवीय और किशोर मालवीय को चार्ज दिया था,लेकिन दोनों ने हफ्ते बाद भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं कीं। शिकायत मंत्री लालसिंह आर्य तक पहुंची तो उन्होंने औचक निरीक्षण कर छात्रावास में व्याप्त बदइंतजामी खुद देखी। देखा कि बिजली के नंगे तार दीवारों पर झूल रहे हैं। वाटर कूलर बंद पड़ा है। भोजन की क्वालिटी ठीक नहीं है। कुछ छात्रों ने समय पर भोजन न मिलने की शिकायत भी की। इस पर उन्होंने पूर्व छात्रावास अधीक्षक पवन मिश्रा को सस्पेंड कर दिया और मौजूदा अधीक्षक मुन्नालाल वर्मा, कैलाश मालवीय, किशोर मालवीय की एक वेतनवृद्घि रोक दी। उन्होंने पूर्व अधीक्षक के रहते हुए कार्यों का ब्यौरा मांगा।

suman

This news is suman