SSP ने 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश

7/27/2019 10:48:52 AM

मुरैना: मुरैना जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई नूराबाद थाना क्षेत्र के तहत सीतापुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान नदारद रहने पर की गई है। पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक, और पांच आरक्षक शामिल हैं। पूरे घटनाक्रम के बाद थाने में हड़कंप मचा हुआ है।



दरअसल, जिले में बढ़ते अपराधों के चलते पुलिस अधीक्षक असित यादव ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग प्वॉइंट लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी चेकिंग प्वाइंट्स की चेंकिंग पर निकले। इस दौरान नूराबाद थाना इलाके के सीतापुर चौराहे पर ड्यूटी लगने के बावजूद वहां पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से गायब पाया। इस पर एएसपी ने एएसआई धीरज, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र, भूपेन्द्र, रुस्तम, विजय व प्रदीप को सस्पेंड कर दिया। साथ ही उन्हें लाइन वापस करने के निर्देश दिए। साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ भी जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

meena

This news is Edited By meena