छात्रावास में अव्यवस्था पाए जाने पर भड़के मंत्री, अधीक्षक को किया सस्पेंड

7/24/2018 8:33:23 PM

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के संभागीय पोस्ट मैट्रिक एवं नवीन पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में आदिम जाति कल्याण मंत्री लालसिंह आर्य आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। अव्यवस्थाएं देख आर्य अधिकारियों पर जमकर नाराज हुए और तत्काल चार्ज नहीं सौंपने वाले अधीक्षक को सस्पेंड करने के आदेश दिए। इसके अलावा पिछले पांच दिनों से छात्रावास की व्यवस्था देख रहे अधीक्षक का भी एक इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए। मंत्री ने जांच कमेटी बनाते हुए 15 दिन में जांच पूरी करने के आदेश दिए। साथ ही गुस्से में मंत्री लालसिंह आर्य ने कहा कि 15 दिन बाद हॉस्टल की व्यवस्थाएं आकर देखूंगा

छात्रावास की समस्याओं को लेकर दो महीने से छात्र परेशान हो रहे थे। विभागीय मंत्री आर्य के शहर में होने पर सामाजिक कार्यकर्ता महेश शर्मा और ओमप्रकाश चौहान ने उन्हें हॉस्टल की अव्यवस्थाओं के बारे में शिकायत करते हुए वहां दौरा करने का आग्रह किया था। जिसके बाद ही मंत्री छात्रावास पहुंचे।

 

 

rehan

This news is rehan