MP में शुरू हुआ स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज, जीतने पर मिलेंगे नगद इनाम

12/15/2021 5:51:22 PM

कटनी: स्वच्छता के मामले में देश में तमाम नई पहल हो रही हैं और हर शहर-गांव स्वच्छता की रैंकिंग में अव्वल आना चाहता है। हालांकि, नई सोच, प्रोत्साहन और कहीं-कहीं संसाधनों की कमी के चलते प्रत्याशित सफलता नहीं मिल पा रही है। लेकिन इन सबके बीच कई ऐसे उदाहरण भी हैं जो कुछ न कुछ नया करके सफ़ाई की अलख जगाने में जुटे हुए हैं। अब ऐसा ही एक नया तरीक़ा अपनाया है कटनी नगर पालिका निगम ने और इसके लिए इसने स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज नामक एक प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।

नगर पालिका निगम, कटनी ने इस प्रतियोगिता की कू के जरिए जानकारी देते हुए एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में बताया गया है कि स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए ऐसे लोगों को आमंत्रित किया जाता है, जिनके पास गीले व सूखे कचरे के प्रबंधन और उसकी निगरानी के लिए कोई टेक्नोलॉजी या ऐप है। इस तरह की टेक्नोलॉजी या ऐप वाले व्यक्ति इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं और शीर्ष तीन पायदान पर आने वाले नगद पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे।
विजेताओं को मिलेगा इनाम

प्रथम पुरस्कार: 3100/-
द्वितीय पुरुस्कार: 2100/-
तृतीय पुरुस्कार: 1100/- से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News