MP में मौत बनकर बरस रहा ''स्वाइन फ्लू'' का कहर, अब तक 71 लोगों ने गंवाई जान

3/14/2019 3:33:42 PM

इंदौर: मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें, इस साल प्रदेश में अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरूवार को राजधानी भोपाल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। हमीदिया अस्पताल और रेडक्रास अस्पताल में दो महिला मरीजों की मौत हो गई। वहीं इंदौर में भी स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत हो गई है। एक जनवरी से आठ मार्च के बीच 515 मरीजों के सैंपल भेजे गए। जिनमें इंदौर के 70 मरीज और अन्य जिलों के 36 मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए।



71 लोग गंवा चुके है अपनी जान
बता दें, स्वाइन फ्लू से भोपाल में अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं इंदौर में अब तक 33 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने 25 नए स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा है। इन 25 मरीजों को मिलाकर करीब 63 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग बताई जा रही है। सिर्फ इंदौर में अब तक कुल 540 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
 

suman

This news is suman