MP में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

8/29/2018 12:32:45 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। भोपाल में हुए एक महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने लोगों को एहतिहात बरतने की सलाह दी है।

दरअसल अशोक नगर जिले की 22 साल की गर्भवती महिला की भोपाल के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। ये इस साल स्वाइन फ्लू का पहला मामला है। तीन दिन पहले महिला को बुखार और सांस में परेशानी के बाद यहां लाया गया था। जांच करने के बाद महिला को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी।



मौत की खबर आते ही स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सभी जिलों के सीएमएचओ, सिविल सर्जन और अन्य अधिकारियों को अलर्ट रहने और सभी जरूरी इंतजाम करने के लिए कहा। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के चेताने के बाद भी राजधानी भोपाल का अस्पताल ही अलर्ट नहीं दिखा। अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड पर ताला लटका था और डॉक्टर, अधिकारी नदारद थे।

Prashar

This news is Prashar