मंदसौर में स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत, आंकड़ा 5 तक पहुंचा

12/5/2018 10:33:40 AM

मंदसौर: जीका वायरस के बाद अब स्वाइन फ्लू के केस सामने आने लगे हैं। जिले में 5 लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग मंदसौर से आने वाले मरीजों व राजस्थान व गुजरात से आने वाले मरीजों पर भी नजर रखी जा रही है।



जिले में अब तक स्वाईन फ्लू के 7 मरीज मिलें है। जिनमें से 5 की अब तक मौत हो चुकी है। एपेडेमियोलॉजिस्ट प्रमोद प्रजापति ने बताया हम आस-पास के क्षेत्रों पर भी नजर रखे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ, जिले में चूहों से फैलने वाली बीमारी स्क्रब टाईफ्स के होने की शंका भी जताई जा रही है। यह बीमारी सीमावर्ती जिलों में ज्यादा फैलती है। स्वाईन फ्लू को लेकर निजी अस्पतालों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR