BJP के वार पर कमलनाथ का पलटवार, बोले- अपने घर का ध्यान रखें हमारी चिंता छोड़ें

1/15/2019 6:00:33 PM

भोपाल: प्रदेश में चल रही योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए कमलनाथ सरकार 1,000 करोड़ का कर्ज लेने जा रही है। इस पर बीजेपी ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि कांग्रेस कर्ज का सही उपयोग करे। इसको लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'भाजपा मुझे न समझाए बजट क्या होता है। सरकार की स्थिरता पर सवाल उठाने वाले ही मैदान छोड़ कर भाग गए। 5 साल बाद मध्यप्रदेश को हिसाब किताब दूंगा।' 



 

मंगलवार को जय किसान ऋण मुक्त योजना की आवेदन प्रक्रिया के शुभारंभ पर सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'सरकार की स्थिरता पर सवाल उठाने वाले ही मैदान छोड़ कर भाग गए। कोई प्रलोभन नहीं चलने वाला है। मैं पांच साल बाद मध्य प्रदेश के हर वर्ग को हिसाब दूंगा। मैं तो पीएम मोदी से भी कहता हूं, आप भी जनता को पांच साल का हिसाब दे दीजिए। इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा को हिदायत देते हुए कहा अपने घर का ध्यान रखें। हमारी चिंता न करें।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar