शिवराज के संक्रमित होने पर तन्खा का BJP पर निशाना, कहा- कोरोना को लेकर खराब है आपका रवैया

7/25/2020 7:31:41 PM

जबलपुर: मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना अपने पैर पसारते जा रहा है। प्रदेश में महाराज के बाद अब शिवराज भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। जिसके चलते कांग्रेस सांसद विवेक तंखा ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ‘कोरोना के प्रति आपका रवैया दर्दनाक और सार्वजनिक सुरक्षा के खिलाफ है। BJP नेताओं को अब फ़ौरन अपने अभियान और वर्चुअल रैलियों को रोक लेना चाहिए। 
 


दरअसल शनिवार को सीएम शिवराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम नेता उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करने लगे। इस बीच विवेक तंखा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब भाजपा नेताओं को अभियान और वर्चुअल रैली पर रोक लगाना चाहिए। कोरोना के प्रति आपका रवैया दर्दनाक और सार्वजनिक सुरक्षा के खिलाफ है। कोरोना वायरस अपने दूसरे और तीसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। प्रदेश के गांवों में भी अब इसका असर नजर आ रहा है। भाजपा नेता इस विषय पर चिंतन करें और सोचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News