पातालपानी में नहीं, इंदौर के नेहरू स्टेडियम में होगा टंट्या बलिदान दिवस का कार्यक्रम, ये है कारण

12/3/2021 2:25:05 PM

इंदौर(गौरव कंछल): देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले महानायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण पातालपानी में नहीं होगा अब यह कार्यक्रम इंदौर के नेहरू स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। यह कार्यक्रम चार दिसंबर को होना था और अपने निर्धारित समय पर ही होगा। हालांकि टंट्या मामा बलिदान दिवस पर सीएम और राज्यपाल पातालपानी आएंगे। जहां वे मंदिर दर्शन, रथ पूजन, प्रतिमा अनावरण और छोटी सभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे।



बताया जाता है कि टंट्या मामा की मूर्ति की स्थापना और पौधारोपण का कार्यक्रम तो पातालपानी में ही होगा, लेकिन मुख्य समारोह अब नेहरू स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आने वाले हैं। पातालपानी में प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रशासन ने एक लाख जनजातीय लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा था। इसके लिए महू के पास पातालपानी में एक सप्ताह से बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जा रहे थे।

meena

This news is Content Writer meena