इंदौर में राम भक्ति का जुनून, टैटू आर्टिस्ट लोगों के हाथ पर निशुल्क बना रहा जय श्री राम का टैटू

1/14/2024 7:37:57 PM

इंदौर। (सचिन बहरानी): 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंदौर शहर में भी अच्छा खासा माहौल तैयार हो गया है। दुकानों पर सड़कों पर श्री राम के बैनर पोस्टर झंडे आदि सज चुके हैं। युवाओं में श्री राम भक्ति का जुनून सर चढ़कर बोल रहा है। इसमें युवा जय श्री राम का टैटू भी गुदवा रहे हैं। साथ में फोटो भी गुदवा रहे हैं इन सब के बीच एक श्री राम भक्त और टैटू कलाकार के पास श्री राम मंदिर का फोटो गुदवाने के लिए भी युवा पहुंचे टैटू आर्टिस्ट रोहित सनेचा ने बताया कि वह 14 साल से टैटू बनाने का काम कर रहे हैं पर उन्होंने बताया कि जिस दिन राम जन्मभूमि का भूमिपूजन हुआ था उस दिन उन्होंने संकल्प लिया था कि वह 1008 लोगो को निशुल्क श्री राम लिखा हुआ टैटू बना कर देंगे।


रोहित ने आगे बताया कि वह अभी तक तीन से चार राम मंदिर प्रतिकृति के टैटू पीठ बना चुके हैं और युवा अभी भी लगातार बुकिंग कर रहे हैं उन्होंने आगे बताया कि मैंने संकल्प लिया है कि जितने भी सनातनी भाई-बहन श्री राम से संबंधित टैटू बनवाएंगे तो वह 50% ही चार्ज करेंगे वहीं श्री राम का टैटू गुदवाने वालों की भी 3 हजार से अधिक संख्या पहुंच गई है। जिसकी बुकिंग वह रोज कर रहे हैं।  पीठ पर श्री राम मंदिर की प्रतिक्रति गुदवाने वाले अंकित ने बताया की भगवान श्री राम को समर्पित करना मुख्य उद्देश्य है और अंकित के भाई ने भी श्री राम मंदिर की प्रतिक्रति पीठ पर बनवाई है।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma