ससुराल वालों ने बांझ का दिया ताना, तो बहू ने कर ली खुदकुशी, पति ने मां-बाप और भाई पर करवाई FIR

5/4/2022 7:08:03 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में बच्चे पैदा न होने के कारण लोगों और परिवारजनों के तानों से तंग आकर एक  महिला ने मौत को गले लगा लिया। घटना छतरपुर जिले के मातगुवां थाने के रनगुंवा गांव की है। जहां मृतका के पति राजकुमार ने बताया कि वह चार साल पहले अप्रैल 2018 में विवाह करके किरण कुमारी को झारखंड से छतरपुर लाया था तब से आज तक विवाह के चार साल गुजरने के बाद भी उनके बच्चे नहीं हुए, जिसके चलते ससुराली, सास, ससुर, देवर, भाभी उससे झगड़ते और ताने दिया करते थे। साथ ही बच्चा न होने पर उसे बांझ होने का ताना दिया करते थे। इन सब से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।

राजकुमार ने बताया कि जहां घटना के दिन भी ससुर और देवर ने उससे झगड़ा करते हुए उससे बच्चा न होने पर बांझ कह दिया जो बात उसे नागवार गजरी और उसने दिल पर ले ली। पत्नी ने जिस बात (ससुर और देवर के तानों) की शिकायत अपने पति से फोन करके कही थी।



जब वह इस झगड़े के बाद घर लौटा तो पत्नी किरण कुमारी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जिसके लिए वह अपने पिता- हरदास, भाई- मुन्ना, भाभी- फूला को दोषी मान रहा है। वहीं पुलिस ने मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

meena

This news is Content Writer meena