जबलपुर में 27.44 करोड़ की कर चोरी, फर्म संचालक गिरफ्तार

9/19/2019 1:37:22 PM

जबलपुर: जबलपुर में 27.44 करोड़ की बड़ी जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। जीएसटी विंग ने प्राइवेट फर्म के संचालक शैलेष अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। जीएसटी की स्पेशल विंग ने 12 सितंबर को इनकी दो फर्मों मेसर्स साईं सन और मेसर्स साईं सन पर छापा मारा था।

बता दें कि, जबलपुर स्थित मेसर्स साई सन और मेसर्स साई सन आउटसोर्सिंग प्राइवेट फर्म के खिलाफ के खिलाफ जीएसटी चोरी की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने के बाद जीएसटी स्पेशल विंग टीम ने 12 सितंबर को दोनों फर्मों पर छारा मारा था। जांच में पाया गया कि दोनों फर्मो ने अपने अलग-अलग कई क्लाइंट्स को मैन पावर, क्लीनिंग और हाउस कीपिंग सर्विस के नाम पर सेवाएं दीं और उनसे जी.एस.टी. भुगतान भी लिया लेकिन उसे टैक्स को सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar