अब ट्रेन में टिकट चैकिंग के लिए सोए हुए यात्रियों को नहीं उठा सकेंगे TC

1/9/2019 12:49:08 PM

सागर: ट्रेनों मे यात्रियों को बार-बार टिकट चैकिंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इतना ही नहीं, अगर रात के वक्त यात्री सो रहे हैं तो टीसी उन्हें नहीं उठा सकेंगे। इसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 




दरअसल लंबी दूरी की ट्रेनों में देर रात भी बोगियों में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया था। इसका खामियाजा टिकट लेकर सफर कर रहे यात्रियों को भी उठाना पड़ रहा था। नई व्यवस्था के तहत ट्रेनों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चैकिंग अभियान नहीं चलाया जाएगा। हालांकि इस निर्देश में कुछ नियम टीसी के पक्ष में भी बनाए गए हैं। इसके तहत रात के वक्त ही ट्रेन स्टेशन से रवाना हो रही हो या विजिलेंस विभाग को बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों के कोच में होने का शक हो। इस आधार पर चैकिंग कर सकेंगे। 

 

 

suman

This news is suman