टीचर और कर्मचारी को रिटायरमेंट से पहले मिला तोहफा, गणतंत्र दिवस पर संयुक्त रूप से फहराया तिरंगा

1/28/2022 4:19:34 PM

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): दमोह के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल इन दिनों चर्चा में है। गणतंत्र दिवस के मौके पर एमएलबी स्कूल की प्रिंसिपल और शाला स्टाफ शिक्षकों ने शिक्षिका सुषमा जैन और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र असाटी को तोहफा भेंट किया। रिटायरमेंट के कुछ दिन पहले शाला परिसर में ही संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कराने का अवसर दिया गया। जिसे सुनकर दोनों को पहले तो विश्वास नहीं हुआ और जब विश्वास हुआ तो मानों ज़िंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी हासिल हो गई। क्योंकि शासकीय सेवा में जब किसी को अपनी आधी उम्र बिताने के बाद रिटायरमेंट के पहले उसी संस्थान से राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण करने जा मौका मिले तो उसे इससे बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता है।  

अब बात उस व्यक्ति की जिसने स्कूल में रहकर छोटी छोटी जिम्मेदारी को बड़ी लगन से किया। हर शिक्षक के आदेश का पालन करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र असाटी की। जिन्होंने इस बार गणतंत्र दिवस पर संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। क्या कुछ रहा उनका अनुभव आइये सुनाते हैं। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh