उपचुनाव की ड्यूटी कर रहे टीचर की हार्टअटैक से मौत

10/30/2021 1:24:47 PM

बड़वाह(वाजिद खान): मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा व तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच खरगोन में ड्यूटी दौरान एक टीचर की मौत हो गई। बताया जा रहा है टीचर की मौत हार्टअटैक की वजह से हुई है। मृतक शिक्षक के पीएम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया।



जानकारी के मुताबिक, लोकसभा उपनिर्वाचन चुनाव में ड्यूटी में लगे शिक्षक की अटैक से मौत हो गई। खरगोन जिले बडवाह में चुनाव में ड्यूटी करने पहुंचे कसरावद क्षेत्र के सरवर देवला में छात्रवास में कार्यरत शिक्षक दयाराम जाधव की अटैक से मौत हो गई। शुक्रवार को रिजर्व पार्टी में ड्यूटी पर लगे शिक्षक की रात को अचानक तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बडवाह टीआई जगदीश गोयल ने बताया कि रिजर्व ड्यूटी पर लगे एक शिक्षक की रात्रि में तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

वहीं खंडवा में बैतूल सांसद दुर्गादास उइके की गाड़ी का 1500 रुपए का चालान काटा गया। हालांकि सांसद उइके गाड़ी में नहीं थे लेकिन उनका स्टाफ हूटर बजा कर जा रहा था। आचार संहिता के उल्लंघन पर यह कार्रवाई की गई है।

meena

This news is Content Writer meena