दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

7/26/2022 3:10:42 PM

सूरजपुर (विष्णु कसेरा): छत्तीसगढ़ में समस्त कर्मचारी अधिकारी शिक्षक तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के आह्वान पर 2 सूत्रीय मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। सुरजपुर में आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि केंद्र के समान डीए और 7वें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिया जाये। 

7% गृह भाड़ा भत्ता के लिए हड़ताल 

छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ऐके मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों को 22%  डीए और 7वें वेतनमान के अनुरूप 7% गृह भाड़ा भत्ता दिया जा रहा है। आंदोलनरत कर्मचारियों का कहना है कि केंन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों को 34% डीए दे रही है। इससे कर्मचारियों को प्रतिमाह 6 हजार से लेकर 15 हजार तक का नुकसान हो रहा है। जिसको लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से समय-समय पर शासन प्रशासन के सामने मांगों के संदर्भ में कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन शासन प्रशासन को मांग पर विचार करने के लिए समय नहीं है। जिसके बाद शिक्षकों को मजबूरन अनिश्चितकालीन आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है।      

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh