इंदौर में नगर निगम द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह किया गया आयोजित, महापौर ने शिक्षकों को किया सम्मानित
Thursday, Sep 05, 2024-06:56 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बेहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया इस मौके पर नगर निगम के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 175 से ज्यादा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य शोभा पैठणकर, आईएमएस प्राध्यापक डॉ. सचिन शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शिक्षकों को शॉल,श्रीफल,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी शिक्षकों का अभिवादन करते हुए कहा कि इंदौर नगर निगम आत्मनिर्भर इंदौर, सोलर सिटी, डिजिटल सिटी बनने की ओर अग्रसर है। इंदौर के सभी शासकीय स्कूलों को रिडेंसिफिकेशन के माध्यम से बेहतर शिक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। इस मौके पर सम्मानित शिक्षकों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब कर्तव्य निर्वहन की उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है, कार्यक्रम में शिक्षाविद व पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन, सभी एमआईसी सदस्य के अलावा विभिन्न विद्यालय के शिक्षक, शिक्षा विद, स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे।