शिक्षक का कारनामा, स्कूल में तबीयत बिगड़ने पर छात्रा से दबवाए पांव

9/19/2018 2:20:43 PM

जबलपुर : सिहोरा तहसील से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत प्रतापपुर के भीखाखेड़ा गांव के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक द्वारा कक्षा चौथी की 9 वर्षीय छात्रा से पैर दबवाने का मामला सामने आया है। जब शिक्षक को पैर दबवाते गांव के सरपंच ने देखने पर परिजनों को जानकारी लगी। जिससे पूरे गांव में हंगामे की स्थिति बन गई। गांव के लोग एकत्रित होकर स्कूल के सामने विरोध करते हुए पहुंच गए। मामले की सूचना मझगवां पुलिस को लगने पर पुलिस भी स्कूल पहुंची और शिक्षक को तुरंत हिरासत लेकर थाने ले आई।
मझगवां थाना क्षेत्र के भीखाखेड़ा गांव में पहली से पांचवी तक प्रायमरी स्कूल है। जिसमें छात्र-छात्राएं साथ पढ़ती हैं। सुबह 10 बजे प्रार्थना के बाद बच्चे अपनी कक्षाओं में चले गए थे। करीब 12 बजे सरौली निवासी शिक्षक नागेन्द्र तंतुवाय कक्षा चौथी में गया और बच्चों से थोड़ी देर बातचीत करने के बाद छात्रा से पैर दबाने के लिए कहने लगा। इसी दौरान गांव के सरपंच ने बच्ची को शिक्षक के पैर पर खड़े होकर दबाते देख लिया। सरपंच इसकी जानकारी उसके दादा और दादी को दी। जिससे पूरा गांव एकत्रित होकर विरोध करते हुए स्कूल पहुंच गए।
 

suman

This news is suman