शिक्षकों की अनोखी पहल, स्कूल में सिखाई जा रही है उन्नत खेती

2/13/2019 5:23:06 PM

डिंडौरी: जिले के रैपुरा गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षकों ने अभिनव पहल कर मिसाल कायम की है। इस स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ कृषि के उन्नत तरीके सिखाए जा रहे हैं। ताकि आगे चलकर उन्हें रोजगार के लिए भटकना न पड़े।



जानकारी के अनुसार, छात्रों को कृषि के उन्नत तरीके सिखाने के लिए स्कूल परिसर में जैविक तरीके से मशरूम की खेती की जा रही है। साथ ही एक बगीचा तैयार किया गया है। जिसमें कई किस्मों की फसल, फूल एवं फलदार पौधे लगाए गए हैं। ख़ास बात यह है कि स्कूल में जैविक तरीके से मशरूम उत्पादन कर बाजार में बेचा जाता है और इससे होने वाली आय को गरीब छात्र छात्राओं के हित में खर्च किया जाता है।



स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा भी पढाई के साथ-साथ दिल लगाकर कृषि संबंधित बारीकियों को सीख रहे हैं। जिससे वो कृषि को आय का जरिया बना सकें। वहीं स्कूल के अंदर प्रयोगशाला, पुस्तकालय से लेकर तमाम सुविधाएं भी मौजूद है। जो स्कूल की सुंदरता पर चार चांद लगाते हैं। स्कूल प्रबंधन की अभिनव पहल को लेकर आदिवासी विकास विभाग के मंत्री ओमकार मरकाम ने शिक्षकों का धन्यवाद किया है। 
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR