टीचर्स डे पर टीचर्स ने मांगी मौत, राज्यपाल आंनदीबेन को दिया इच्छामृत्यु का ज्ञापन

9/5/2018 6:42:29 PM

भोपाल: देशभर में जहां सभी लोग धूमधाम से शिक्षक दिवस मना रहे हैं। वहीं, कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे पॉलिटेक्निक शिक्षकों ने इस खास दिन इच्छामृत्यु की मांग की है। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल आंनदीबेन को इच्छामृत्यु का ज्ञापन सौंपा है।

प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षिकों का कहना है कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कई बार अपनी मांगे पूरी करने की मांग कर चुके हैं। शिक्षकों ने कहा कि सरकार का ध्यान उनकी ओर आकर्षित करने के लिए वह ज्ञापन, धरना प्रदर्शन और तरह-तरह के प्रयास कर चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान ही नहीं दे रही है।

शिक्षकों ने कहा कि महज तीन हजार रुपए में उनका घर नहीं चलता है। सरकार या तो उनका वेतन बढ़ाए या फिर जब तक उनको स्थाई नहीं किया जाता है तो उन्हें संविदा पर दिया जाए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो उन्हें इच्छामृत्यु दी जाए। बता दें सभी पॉलिटेक्निक अतिथि पैदल चलकर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Prashar

This news is Prashar