chhattisgarh news: 34% महंगाई भत्ते की मांग पर अड़े शिक्षक, स्कूलों में तालाबंदी

7/26/2022 2:55:58 PM

जगदलपुर (सुमित सेंगर): 34% महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता की मांग करते हुए बस्तर में अधिकारी कर्मचारियों की 5 दिवसीय हड़ताल का आज दूसरा दिन है। वहीं हड़ताल का व्यापक असर जगदलपुर के स्कूलों पर देखा जा रहा है। स्कूलों समेत कई शासकीय ऑफिस में तालाबंदी की स्थिति बन गई है। अकेले बस्तर जिले के करीब 2 हजार स्कूलों में से कुछ ही स्कूल खुले हैं। 

स्कूल नहीं खुलने से परेशान छात्र

वहीं स्कूल पहुंच रहे बच्चे काफी देर तक स्कूल ना खुलने से परेशान हुए हैं। हड़ताल को लेकर सभी शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लिया है। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने 5 दिनों की हड़ताल की घोषणा की है। इन हालातों में पूरे हफ्ते स्कूल बंद रहने की संभावना है। जानकार कह रहे है कि 1 अगस्त से स्कूल खुल सकते हैं। वहीं शिक्षकों ने मांगों को लेकर सरकार पर गंभीर ना होने का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

34% महंगाई भत्ते की मांग पर अड़े शिक्षक 

फेडरेशन ने अपनी 2 मांगों को लेकर आंदोलन का रूख अख्तियार किया है। केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता और 7वें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। छत्तीसगढ़ में 30 से अधिक संगठनों ने फेडरेशन का समर्थन किया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News