कोरोना वायरस की जांच के लिए गई डॉक्टरों की टीम पर इंदौर में पथराव, पुलिस ने सील किया इलाका

4/1/2020 5:31:22 PM

इंदौर: कोरोना वायरस की जांच के लिए इंदौर के टाटपट्टी बाखल और सिलावट पुरा में गई डॉक्टरों की टीम पर लोगों ने पथराव किया। जिसके बाद टीम वहां से जान बचाकर भागी। जब पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो पथराव करने वालों ने महिलाओं को आगे कर दिया। घटना के बाद पूरा इलाका सील कर दिया गया है। यहां लोग बिल्डिंग के ऊपर से पत्थर डॉक्टरों पर पत्थर फेंक रहे थे।

बड़वानी जिले में भी मेडिकल जांच व जानकारी हेतू गई सीएमएचओ की टीम विरोध के बाद लौट आई। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 6 पहुंच गया है। खरगोन जिले के मरीज की दो दिन पहले इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो हुई थी, उसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मध्य प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87 पहुंच गई है। निजामुद्दी की मरकज से प्रदेश लौटे लोगों की जांच की तैयारी की जा रही है। होशंगाबाद जिले में मरकज से आए लोगों को जांच के बाद आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

 

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh