बंगला खाली कराने बीजेपी के संभागीय मुख्यालय पहुंचा प्रशासन, मंत्री का होता रहा इंतजार

3/12/2019 10:48:43 AM

ग्वालियर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष की शिकायत पर रेसकोर्स रोड़ पर मुरैना सांसद अनूप मिश्रा के नाम पर आंबटित पीडब्ल्यूडी के 38 नंबर बंगले को खाली करवाने जिला प्रशासन की टीम पहुंची। इस बंगले का उपयोग बीजेपी के राजनैतिक कार्यक्रमों एवं बैठकों के लिए किया जा रहा है। देर रात तक बंगला खाली नहीं हो सका था वहीं जिला प्रशासन की टीम भी बंगला खाली कराने के लिए मौके पर उपस्थित थी।



जानकारी के अनुसार, मुरैना सांसद अनूप मिश्रा के नाम पर रेसकोर्स रोड़ स्थित पीडब्ल्यूडी ने बंगला आंवटित किया था। इस बंगले का उपयोग सांसद अनूप मिश्रा ने अपने लिए न करके बीजेपी के संभागीय मुख्यालय के रूप में किया जा रहा था। इसमें वर्तमान में भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द बरूआ निवास करते हैं। साथ ही यहीं से संभागीय कार्याक्रमों का संचालन किया जाता है। इसकी शिकायत कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने रविवार को निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अनुराग चौधरी से की। इसके बाद रात करीब 9 बजे एसडीएम अनिल बनवारिया और तहसीलदार शिवानी पांडे के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम 38 नंबर बंगला पहुंची। और बंगले को खाली करने का आदेश दिया। बंगले पर संगठन मंत्री शैलेन्द बरूआ नहीं थे। लेकिन वहां पर कुछ संगठन के लोग मिले। उनका कहना था कि यहां पर काफी सामान है इसलिए वह सुबह ही बंगला खाली कर सकेंगे। लेकिन जिला प्रशासन की टीम को कलेक्टर ने रात में ही बंगला खाली कराने का आदेश दिया था। इसके कारण टीम वहीं पर बैठ गई। एसडीएम का कहना था कि उन्हें रात में ही बंगला खाली कराने का आदेश मिला है और वे बंगला खाली करके ही वापस जाएंगे।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR