तहसीलदार अमिता सिंह ने किया विवादित पोस्ट, ‘घिन आती है ऐसी व्यवस्था से, पूरा सिस्टम भ्रष्ट है’

8/12/2019 3:50:50 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): श्योपुर की तहसीलदार अमिता सिंह का नाम एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं, इस तेज़तर्राज महिला अफसर ने इस बार प्रशासनिक व्यवस्था पर ही उंगली उठा दी है। तहसीलदार अमिता सिंह ने पूरे सिस्टम को ही भ्रष्ट बता दिया है। 



दरअसल श्योपुर की तहसीलदार अमिता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें कुछ ऐसी बातें लिखी गई है जो आपत्तिजनक हैं और विवादास्पद भी। चाटुकारिता और भ्रष्टाचार बनाम शासकीय सेवा शीर्षक से लिखी अपनी पोस्ट में अमिता सिंह ने नायब तहसीलदारों को भ्रष्ट कहा है। उन्होंने लिखा है कि 'उन्हे ऐसी व्यवस्था से घिन आती है। सोशल मीडिया में की गई पोस्ट में अमिता सिंह ने श्योपुर कलेक्टर के कामकाज को लेकर भी सवाल उठाए हैं उन्होंने लिखा है कि हम जैसे वरिष्ठ तहसीलदारों को परे हटाकर नए-नए साहबानों को मुख्यालय में तहसीलदारों के पद से नवाज़ा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी ऐसे तहसीलदार और नायब तहसीलदार को गाड़ी में बैठाकर घूमते हैं।' यही नहीं अमिता सिंह ने अपनी पोस्ट में पत्रकारों पर भी बड़े बड़े हमले किए हैं उन्होंने लिखा है कि 'अभिव्यक्ति की आजादी सिर्फ ब्लैकमेलर पत्रकारों को मिली है।'  



अमिता सिंह की इस पोस्ट के बाद तहसीलदार संघ इनके खिलाफ हो गया है, संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पटेल ने कहा है, कि 'ये मैडम जिस जिले में आज तक पद्धस्थ रहीं वहीं इनकी नियम विरुद्ध कार्यशैली को लेकर प्रश्नचिन्ह उठे। इन पर कई लोकायुक्त EOW की जांच चल रही हैं। इन्हें तहसीलदार संघ से निष्काषित किया जा चुका है। इनकी इस पोस्ट का कोई भी तहसीलदार या तहसीलदार संघ समर्थन नही करता है।'

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar