बिकने जा रही उत्तर प्रदेश की धान को तहसीलदार ने पकड़ने की कार्रवाई की

1/18/2022 11:09:23 PM

(रवि शंकर पाठक) सतना: उचेहरा थाना क्षेत्र के ईटहा खोखर्रा पंचायत में अवैध तरीक से बेची जा रही धान को जब्त किया गया है. परसमनिया मोड़ स्थित एक कमरे में करीब 200 बोरी धान उत्तर प्रदेश के बोरे में भरे होने की जानकारी मिली थी. सटीक सूचना पर तहसीलदार अजय राज सिंह ने दबिश देते हुए कमरे में रखी धान को शील कर समर्थन मूल्य में ट्रेक्टर से बिकने जा रही धान को उचेहरा थाने में खड़ा कर दिया और अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इस संबंध में तहसीलदार अजय राज सिंह ने बताया कि राजेश ताम्रकार की ओर से उत्तर प्रदेश से धान मंगाकर अपनी दुकान में रखी गई थी.
जिसको खरीदी केंद्र में समर्थन मूल्य पर भेजने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन समय रहते राजेश ताम्रकार अपनी योजना में सफल नहीं हो सका। जिसके बाद प्रशासन द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh