डबरा में चोरों के निशाने पर मंदिर, एक साथ 3 मंदिरों में चोरी

12/18/2022 4:22:01 PM

डबरा(भरत रावत): मंदिरों में चोरी होना आज के कलयुग में आम बात हो गई है। डबरा विकासखंड से मात्र 7 किमी दूर स्थित सिंध नदी किनारे बने एक मंदिर पर रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। मंदिर में लगे घंटों को निशाना बनाया है। वही मंदिर प्रबंधन ने इसकी सूचना सिटी थाने को देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

दरअसल, मामला सिटी थाना क्षेत्र में स्थित चांदपुर मौजे में सिंध नदी किनारे बने बमरौली मंदिर का है। जहां पर हनुमान जी महाराज का प्राचीन मंदिर स्थापित है। इसके अलावा शंकर जी एवं माता का मंदिर भी बना हुआ है। आज रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर का गेट तोड़कर मंदिर में लगे घंटों को निशाना बनाया है। मंदिर प्रबंधन की संचालिका आशा कमल बबेले ने बताया है कि मंदिर में लगे एक दर्जन घंटे व माता का कलश जोकि पीतल के थे रात्रि अज्ञात चोर ले गए हैं। हमने इसकी सूचना सिटी थाने को दे दी है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

meena

This news is Content Writer meena