जमीन में गढ़े खजाने की तलाश में मंदिर में तोड़फोड़, प्राचीन नंदी की मूर्ति हुई खंडित!
Sunday, Oct 26, 2025-12:18 PM (IST)
भिंड। ऐतिहासिक दधीश्वर शिव मंदिर में गड़े धन की तलाश में बदमाशों ने की तोड़फोड़, नंदी की प्राचीन मूर्ति खंडित। मंदिर में हुए 10 फुट गहरे गड्ढे और क्षतिग्रस्त नंदी की मूर्ति को देखकर स्थानीय लोग हक्के-बक्के। मंदिर पुजारी राधा कृष्णा दुबे ने बताया कि मंदिर का दरवाजा सुबह खोला तो नंदी की मूर्ति उखड़ी पड़ी थी। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मंदिर 1400 साल पुराना है और 11वीं शताब्दी पृथ्वीराज काल का गौरवशाली स्मारक है, जिसमें विशाल शिवलिंग और नंदी प्रतिमा स्थापित हैं। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि असमाजिक तत्व गड़े धन को खोजने के लिए इस घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुजारी और गांववालों ने निर्णय लिया है कि नंदी की मूर्ति को विधिवत जलाभिषेक के बाद पुनः प्रतिष्ठित किया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो यह घटना पिछले दो महीनों में दूसरी कोशिश है, पहले भी नंदी को हटाने का प्रयास हुआ था।

