टेरर फंडिग मामला: सतना से पकड़े पांच आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

8/24/2019 10:29:27 AM

भोपाल: टेरर फंडिग के आरोप में सतना से पकड़े गए तीन आरोपियों को यहां अदालत में पेश किया। अदालत ने आगे पूछताछ के लिए तीनों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। भोपाल एटीएस पुलिस अधीक्षक प्रणव नागवंशी ने बताया कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पैसा भेजने वाले सुनील सिंह, बलराम सिंह, और शुभम मिश्रा को शुक्रवार को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपियों से आगे पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है।



गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पुलिस ने आतंकवादियों को पैसा पहुंचाने के आरोप में गुरुवार को सतना से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि दो अन्य को हिरासत में लिया था। ये आरोपी पाकिस्तान के विभिन्न फोन नम्बरों पर संपर्क कर आतंकवादियों के साथ पैसों का लेन-देन किया करते थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एटीएस द्वारा भारतीय दंड विधान की धारा 123 (युद्ध करने की परिकल्पना को सुगम बनाने के आशय से छिपाना) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। 

meena

This news is Edited By meena