TFRI का प्रश्न पत्र लीक, रद्द होगी अहम परीक्षा

10/2/2018 2:25:07 PM

जबलपुर: जिले के उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान में एलडीसी के चार पदों के लिए नीमखेड़ा के विंध्य इंस्टीट्यूट (विट्स कॉलेज) में रविवार को आयोजित परीक्षा में पेपर लीक हो गया। इसका खुलासा गौर पुलिस चौकी की गिरफ्त में आए हरियाणा के आरोपियों से जब्त किए गए मोबाइल से हुआ है। परीक्षा के दौरान आरोपी सॉल्वर बनकर अंदर पहुंचे। बिंटू के स्थान पर सुमित और दीपक के स्थान पर शलीेंद्र नाम का युवक बैठा हुआ था। दोनों ने मोबाइल से प्रश्न पत्र की फोटो खींच कर वाट्सएप पर बाहर कार में सवार साथियों को भेज दिए। और उनके वाट्सअप पर प्रश्नपत्र के सारे प्रश्नों के जवाब भी आ गए। अब इस परीक्षा को रद्द किये जाने की आशंका बढ़ गई है।

परीक्षा में कुल 700 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 50 जिंद व हिसार से पहुंचे थे। गौर पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जिनमें से चार लोगों को जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने चार आरोपियों (सुमित, बिंटू, सुमित व शलींद्र) को पांच अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। वहीं अन्य चार (सोनू, प्रवेश, विकास व निशांत) को जेल भेज दिया गया है। टीएफआरआइ (उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान) में शनिवार को फारेस्टर के एक पद, रविवार को सुबह पॉली में एलडीसी के चार पद और दूसरी पॉली में 10 मल्टी टॉस्किंग के लिए आयोजित की गई थी। सभी परीक्षाओं के लिए हजार के लगभग आवेदन आए थे। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar