चंपू सहित अन्य भूमाफियाओं को प्रशासन ने बताया हार्डकोर अपराधी, जल्द कोर्ट में प्रस्तुत होगी रिपोर्ट

3/15/2023 3:32:37 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के कालिंदी गोल्ड, सेटेलाइट हिल्स और फिनिक्स देवकान इन तीनों कॉलोनियों के पीड़ितों के मामले में 15 मार्च को हाईकोर्ट में सुनवाई होना है। इसके लिए प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है। प्रशासन ने कहा है कि चंपू अजमेरा सहित अन्य भूमाफिया ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सेटलमैंट के लिए प्रशासन को सहयोग नहीं किया है, सभी की जमानत निरस्त कर कठोर कार्रवाई की जाना चाहिए। पुलिस ने भी चंपू, निलेश और चिराग शाह को हार्डकोर अपराधी बताया है। यदि इनकी जमानत होती है तो न्यायसंगत नहीं होगा। पुलिस की ओर से भी एक्शन शुरु हो गया है।

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार भूमाफिया चंपू अजमेरा, उसका भाई नीलेश अजमेरा, चिराग शाह यह सभी कुख्यात अपराधी है। इनके द्वारा किए गए अपराध हत्या, बलात्कार और डकैती के बराबर ही है, इनका जमानत पर रिहा होना न्याय के हिसाब से उचित नहीं है। इनकी जमानत निरस्त होना चाहिए। जिला प्रशासन ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि किसी भी भूमाफिया ने सेटलमैंट के लिए प्रशासन को सहयोग नहीं किया है। इसलिए सभी की जमानत निरस्त कर कठोर कार्रवाई की जाना चाहिए। कलेक्टर के अनुसार पीड़ितों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम कोर्ट के समक्ष भू माफियाओं के विरुद्ध सख्त रहेंगे।

meena

This news is Content Writer meena