पुलिस का बेहतरीन कदम, स्कूली बच्चों को बताए हथियार के हुनर

7/28/2018 9:28:20 PM

सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर में पुलिस बाल सखा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को शासकीय स्कूल की छात्राओं को कोतवाली में पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया गया। कोतवाली में एडिशनल एसपी समीर यादव और कोतवाली टी.आई संध्या मिश्रा ने छात्राओं को बारीकी से हथियार के हुनर के बारे में बताया गया। 

छात्राओं की उत्सुकता को देखते हुए कोतवाली पुलिस भी अति उत्साह में आ गई और छात्राओं को राइफल लेकर बंदूक कैसे कार्य करती है उसके बारे में समझने लगे। पुलिस वालों ने बच्चों को रिवॉल्वर कैसे चलाते हैं उसके बारें में भी बताया। हालांकि पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर सवाल खडे हो रहे है। 

kamal

This news is kamal